Last Updated on 09/05/2021 by Mayank Raj
इस समय कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए विवाह में permission लेना अनिवार्य है. आप विवाह के लिए permission online या offline किसी भी माध्यम से ले सकते हैं. हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि विवाह के लिए lockdown में online permission कैसे लें ? permission मिलने के बाद भी आपको विवाह काफी चीज़ो का ध्यान रखना पड़ेगा. जैसे जितने व्यक्ति की permission हो उससे ज्यादा व्यक्ति न हो, विवाह में सभी लोगो के मास्क लगा होना चाहिए, Social distancing का पालन होना चाहिए, Sanitizer या handwash की व्यवस्था और विवाह में आये सभी लोगो की thermal scanning भी होनी चाहिए. विवाह के लिए lockdown में online permission आप जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी ले सकते हैं.
जरूरी दस्तावेज
lockdown में online permission लेने के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार हैं.
- शादी का कार्ड
- वर और वधु का आधार कार्ड
- वर-वधु का फोटो
- आवेदक का आधार कार्ड
विवाह के लिए online permission कैसे लें ?
विवाह के लिए lockdown में online permission लेने के लिए नीचे दिए गए Procedure को फॉलो करें.
- सबसे पहले आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म download करें. formformarriage
- form का print out निकाल लें.
- इसके बाद फॉर्म को एकदम सही-सही भर लें .(आवेदक के नाम में वर या वधु के माता या पिता का नाम भरें, यदि माता पिता न हो तो किसी guardian का नाम भी भर सकते हैं.)
- इसके बाद आवेदक अपने हस्ताक्षर कर दें और अभिस्वीकृति वाला भाग खाली छोड़ दें वो अधिकारी द्वारा भरा जायेगा.
- इसके बाद आप इस print out और सभी दस्तावेजों ( ऊपर दिए गए ) की pdf बनालें. SDM या DM को mail कर दें. 1 से 2 दिनों के अंदर आपको उसी gmail id ( जिस gmail id से आपने mail किया होगा ) पर permission मिलने का mail आजायेगा.
- SDM या DM की gmail id जानने के लिए google में अपने district का नाम collectorate gmail id लिखकर search करें. ( जैसे – Lucknow collectorate gmail id )
- इन email id’s में [at] का मतलब @ और [dot] का मतलब ( . ) है.
यदि आपको 2 से 3 दिनों के अंदर permission का mail नहीं आता है. तो आप ज्यादा इंतज़ार न करें. यही printout और दस्तावेज ले जाकर आप offline permission लेलें.
Credit या Cibil score क्या है? और कैसे check किया जाता है? click here