क्या आधार कार्ड से मोबाइल नंबर online link कर सकते हैं? या नही

क्या आधार कार्ड से मोबाइल नंबर online link कर सकते हैं? या नही

Last Updated on 23/03/2021 by Mayank Raj

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि क्या आधार कार्ड से मोबाइल नंबर online link कर सकते हैं? या नही. सबसे पहले हम आपको बता दे. कि जितने भी वीडियो या पोस्ट में ये दावा किया जाता है कि आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर online link या update कर सकते हैं. वो सभी fake हैं. अभी तक UIDAI ने कोई भी ऐसी सर्विस नहीं launch की है जिससे आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर घर बैठे register/link कर पाएं. यदि आपका मोबाइल नंबर register/link हो तब आप आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पता, Gender घर बैठे Change/update कर सकते हैं. लेकिन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर register/link कराने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर ज़रूर जाना पड़ेगा.

क्या आधार कार्ड में मोबाइल नंबर register/link लिंक करना ज़रूरी है ?

यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर register/link होगा तो आप कई सर्विस का लाभ online घर बैठे ले सकते हैं जैसे online बैंक अकाउंट open करना , घर बैठे पैनकार्ड बनाना, आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथी, पता, Gender change करना, ई-आधार कार्ड डाउनलोड करना आदि. इसीलिए आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर register/link ज़रूर करा लेना चाहिए.

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर register/link कराने के लिए Document.

मोबाइल नंबर link कराने के लिए आपको आधार कार्ड के आलावा अन्य किसी भी डॉक्यूमेंट की ज़रूरत नहीं है. केवल जिसका आधार कार्ड है उसका आधार सेवा केंद्र पर जाना ज़रूरी है.

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे register/link कराएं?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर आप दो तरीके से register/change करा सकते हैं दोनों तरीकों में आपको आधार सेवा केंद्र ज़रूर जाना पड़ेगा.

पहला तरीका

पहला तरीका यह है कि आप किसी भी आधार सेवा केंद्र पर जाये. और वहाँ से Aadhaar Enrollment/update फॉर्म ले या फिर आप (Aadhaar Enrollment/update form) इस लिंक से फॉर्म डाउनलोड करके उसका print out निकाल लें. और उसमे अपना मोबाइल नंबर, नाम, आधार नंबर आदि एकदम सही सही भर लें. और आधार सेवा केंद्र पर जाकर जमा करदें तथा अपनी बारी का इंतेज़ार करें. जब आपकी बारी आ जाएगी तब आपका Biometric Authentication होगा. और आपको एक Acknowledgement Slip मिल जाएगी.

Acknowledgement Slip की help से आप स्टेटस चेक कर सकते हैं. एक सप्ताह के अंदर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर register/link हो जायेगा. इस तरीके में आपको 3 – 4 घंटे लग सकते हैं. और आपको लाइन भी लगना पड़ सकता है या फिर आपको ये भी बोला जा सकता हैं कि आप कल आना क्योंकि कई आधार सेवा केंद्र पर बहुत ज़ादा भीड़ होती है. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर register/link करने के लिए आपको मात्र 50 रुपये देने होते हैं. कई आधार सेवा केंद्र पर 250 – 300 रुपये ले लेते हैं. और तुरंत काम कर देते है जो कि गलत है. यदि कोई ऐसा करता है तो आप टोलफ्री नंबर 1947 पर शिकायत कर सकते हैं.

दूसरा तरीका

दूसरा तरीका पहले तरीके से काफी सही है. क्योंकि इसमें आपको आधार सेवा केंद्र में लाइन नहीं लगना पड़ता है. दूसरा तरीका यह है कि आप online Appointment Book कर सकते हैं ( online Appointment के लिए लिंक Book an Appointment ). इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर पर OTP लेना है और एक छोटा सा Application Form भर देना हैं. जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर, जिस आधार सेवा केंद्र पर आपको जाना है, नाम आदि एकदम सही सही भर देना है. जिस दिन और जिस समय आप फ्री हो, उसी समय आप Appointment ले सकते हो.

इसके लिए आपको 50 रुपये का Online Payment करना होगा. इसके बाद आपको Application Form का print out निकाल लेना है. फिर आपका जिस दिन का Appointment हो उसी दिन आपको Appointment time से 15 मिनट पहले उसी आधार सेवा केंद्र पर पहुंच जाना हैं. और आधे घंटे के अंदर आपका Biometric Authentication होगा. फिर आपको Acknowledgement Slip मिल जाएगी. जिससे आप स्टेटस चेक कर सकते हैं. आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Register/link होने में एक सप्ताह का समय लग सकता है.

Note:

आधार कार्ड में E-mail id register/link करने का भी यही Process है.

जैसे ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर/E-mail id रजिस्टर करने की सुविधा ऑनलाइन कर दी जाएगी. हम आपको अपनी पोस्ट के माध्यम से update दे देंगे.

आधार कार्ड को पैनकार्ड से कैसे लिंक करें

3 thoughts on “क्या आधार कार्ड से मोबाइल नंबर online link कर सकते हैं? या नही”

  1. nastroyke-info

    Currently it looks like WordPress is the preferred blogging platform available
    right now. (from what I’ve read) Is that what you are using
    on your blog?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *