Last Updated on 03/05/2021 by Mayank Raj
इस पोस्ट में हम आपको यह बताएँगे कि High-Security Registration plate (hsrp) क्या है? और इसे online कैसे order करते हैं? hsrp आर्डर करने के लिए आपको कोई भी डॉक्यूमेंट वेबसाइट पर अपलोड नहीं करना पड़ेगा. केवल आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अपने पास रखने की ज़रुरत है. क्योंकि इसमें लिखी जानकारी आपको ऑनलाइन भरनी पड़ेगी. hsrp आर्डर करके आप इसे अपने घर पर या डीलर के पास मंगा सकते हैं.
High-Security Registration plate (hsrp) क्या है?
High-Security Registration plate (hsrp) को High-Security number plate भी कहते हैं. यह ऐसी नंबर प्लेट है, जिसमे वाहन मालिक की एवं उनके वाहन से जुडी अन्य जानकारी निहित होती है. hsrp वाहन मालिक की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गयी है. इस नंबर प्लेट पर बायीं ओर नीले रंग से IND लिखा होता है. यह नंबर प्लेट एल्युमीनियम की बनी हुयी होती है. और इस पर एक होलोग्राम बना होता है, जिसपर चक्र बना होता है. सात अंको का एक आईडी नंबर होता है. इस नंबर प्लेट के कोने राउंड होते हैं, जिसके ऊपर लेजर से नंबर लिखे होते हैं.इस नंबर प्लेट को एक बार वाहन में लगाने के बाद खोला नही जा सकता है. इस पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर भी होता है जिसे आसानी से हटाया नही जा सकता है.
दो पहिया वाहन के लिए hsrp की कीमत 300 – 400 रुपये के बीच रखी गयी है. चार पहिया वाहन के लिए इसकी कीमत 600 -1100 रुपये रखी गयी है. इसके लिए आप डीलर के पास जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. लेकिन हम आपको इस पोस्ट में ऑनलाइन आवेदन करना बताएँगे.
High-Security Registration plate (hsrp) को online कैसे आर्डर करें?
इस पोस्ट में हम आपको दो पहिया वाहन के लिए hsrp घर पर मंगाना बता रहे हैं. hsrp ऑर्डर करने के लिए नीचे दिए गए procedure को फॉलो करें.
- hsrp आर्डर करने के लिए सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करें. bookmyhsrp
- High Security number plate with colour sticker पर क्लिक करें. यदि आपको केवल स्टिकर चाहिए तो only colour sticker पर क्लिक कर सकते हैं.
- अब आप अपनी vehical information भरकर click here पर क्लिक करेंगे. फिर अपनी contact information भरकर next पर क्लिक करेंगे.
- hsrp को घर पर मांगने के लिए Home Delivery पर क्लिक करें. लेकिन इसके लिए आपको 125 रूपए डिलीवरी चार्ज देना होगा. hsrp डीलर के पास मँगाने के लिए Dealer appointment पर क्लिक करें. मै आपको इस पोस्ट में home Delivery का option सेलेक्ट करके दिखा रहा हूँ.
- अपना पिनकोड डालकर check availability पर क्लिक करें. ( यदि आपके area में होम डिलीवर न हो तो आप बैक जाकर डीलर वाला option सेलेक्ट कर लें. ) check availability पर क्लिक करने के बाद अपना पता भरकर next पर क्लिक करें.
- अपना appointment date और time सेलेक्ट करके confirm & proceed pr click पर क्लिक करें.
- अब आपकी डिटेल्स आपके सामने होंगी इसके बाद confirm & proceed पर क्लिक करें.
- अपना मोबाइल नंबर डालकर, consent पर टिक करके, pay online पर क्लिक करके 525 रूपए का पेमेंट ऑनलाइन कर देंगे. इसके बाद आप appointment receipt को print कर लेंगे.
- जिस दिन आपका home appointment है उस दिन एक person आकर आपके vehical में hsrp लगा देगा. इसके लिए वो आपसे कोई चार्ज नहीं लेगा. यदि आप appointment के दिन खाली नहीं होते हैं तो आप इसे reschedule भी कर सकते हैं.
आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन चेंज करने के लिए क्लिक करें click here