Last Updated on 16/05/2021 by Mayank Raj
आजकल पैनकार्ड और अन्य सभी दस्तावेजों में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है. मोबाइल नंबर लिंक होने से आप बहुत सी सुविधाओं का लाभ online ले सकते हैं. इस पोस्ट में हमलोग जानेंगे कि Pancard में mobile number और ईमेल online update कैसे करें ? इसके लिए केवल आपको smart phone या कंप्यूटर की ज़रूरत पड़ेगी. और इसके लिए आपको कोई भी document ऑनलाइन अपलोड करने की ज़रूरत नहीं है. इसके लिए आपको केवल आधार नंबर और पैनकार्ड नंबर की ज़रूरत पड़ेगी.
पैनकार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल रजिस्टर या update करने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर और ईमेल लिंक होना चाहिए. इस process में मोबाइल नंबर और ईमेल के साथ आपका address भी पैनकार्ड में update हो जायेगा. इस process को आधार based e – KYC कहते हैं. यह सुविधा उनके लिए है. जो अपने पैनकार्ड में आधार वाला address करना चाहते हैं. adhaar based e – KYC के बाद आपका मोबाइल नंबर, ईमेल और address update हो जायेगा. यह सुविधा बिलकुल निशुल्क है. इसके लिए आपको कोई शुल्क नही देना होगा. पैनकार्ड दो कम्पनियो द्वारा बनाया जाता है. NSDL और UTI. इस पोस्ट में मैं आपको से NSDL बने Pancard में mobile number और ईमेल online update करना बता रहा हूँ. दोनों का procedure लगभग एक ही तरह है.
Pancard में mobile number और ईमेल online update:
Pancard में mobile number और email id online update करने के लिए नीचे दिए गए procedure को फॉलो करें.
- सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करें. onlineservices.nsdl
- अपना पैनकार्ड नंबर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल डालें. consent पर टिक करके, captcha भरके submit पर क्लिक करें. फिर Continue with e-KYC पर क्लिक करें.
- अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा. OTP डालकर submit पर क्लिक करें.
- आप आपकी डिटेल्स आपके सामने होंगी. इसके बाद verify पर क्लिक करें.
- मोबाइल नंबर और ईमेल डालकर Verify & Get OTP पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर OTP आया होगा. OTP डालकर Validate पर क्लिक करें.
- इसके बाद Generate and Save/Print पर क्लिक करके अपनी acknowledgement slip डाउनलोड करलें. इसके बाद लगभग 7 दिन के बाद आपका मोबाइल, ईमेल और पता चेंज हो जायेगा.
Note : 1 – यदि आपका पैनकार्ड UTI द्वारा बना तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और ईमेल update करें. myutitsl.com
2 – पैनकार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल तभी update होगा. जब आपका पैनकार्ड, आधार कार्ड से लिंक होगा.
पैनकार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें. click here
You have mentioned very interesting details! ps nice web site.