Last Updated on 30/05/2021 by Mayank Raj
आजकल के समय में बैंक जाकर account open करने में काफी दिक्कत होती है. इसके लिए आपको कई बार बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं. जिससे आपका समय बर्बाद होता है और account भी कुछ दिनों बाद open होता है. इसीलिए कई बैंको ने online account open करने की सुविधा चालू कर दी है. परन्तु इस पोस्ट में हम आपको यह बताएँगे कि SBI zero balance account online open कैसे करें? बाकि बैंको की तुलना में SBI में online account open करना आसान है, क्योंकि इसमें आपकी full KYC भी video call के माध्यम से हो जाती है. जिससे आपको full KYC के लिए भी बैंक जाने की ज़रूरत नहीं है. अन्य बैंको में full KYC के लिए आपको बैंक जाना पड़ सकता है. यह account open करने के लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. Account number full KYC के बाद SMS और email कर दिया जायेगा.
SBI account opening Documents :
SBI zero balance account online open करने के लिए ज़रूरी document इस प्रकार हैं-
- आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए )
- पैनकार्ड
Benefits of open sbi account online :
- Debit card ( by post )
- Cheque book ( by post )
- Internet Banking
- Mobile Banking
- email पर Monthly transaction statement
- online account open करते समय मनचाही branch चुनना
- बिना बैंक जाये, अपने account को किसी अन्य sbi branch में transfer करना
SBI zero balance account online open करने का तरीका :
SBI zero balance account online open करने के लिए नीचे दिए गए procedure को फॉलो करें.
- सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फोन द्वारा प्लेस्टोर से SBI Yono app डाउनलोड करें. या इस लिंक से डाउनलोड करें SBIYONO.और app open करें.
- New to SBI पर क्लिक करें. Open saving account पर क्लिक करें. Without branch visit पर क्लिक करें. Insta Plus Savings Account पर क्लिक करें. Start a New application पर क्लिक करें. Next पर क्लिक करें.
- अब अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालकर Submit पर क्लिक करें. आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर OTP आएगा. OTP डालकर submit पर क्लिक करें.आपको एक application password बनाकर डालना है (जैसे – Monu@5634 ). एक security question select करके भर देना है ( application password और security question आपको याद रखना है ). फिर Next पर क्लिक करें. Consent पर टिक करके Next पर क्लिक करें. I agree पर टिक करके Next पर क्लिक करें.
- Enter AADHAAR number पर क्लिक करें.अपना आधार कार्ड नंबर डालकर GET OTP पर क्लिक करें. आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. OTP डालकर Submit पर क्लिक करें.
- आपके आधार कार्ड से आपका नाम ,DOB और Gender ले लिया जायेगा, बस आप Next पर क्लिक करें. अपना State, Sub-District और Village / Town सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें. अपना पैनकार्ड नंबर डालकर Next पर क्लिक करें. आपके आधार से आपका फोटो ले लिया जायेगा, फिर Next पर क्लिक करें. अपनी Educational Qualification सेलेक्ट करें. अपना Marrital Status सेलेक्ट करें.
- अपना जन्म-स्थान, father name, mother name डालें और consent पर टिक करके Next पर क्लिक करें. अपनी annual income डालें ( अगर income नहीं है तो 0 डालें ) और occupation सेलेक्ट करें. अपना religion सेलेक्ट करें.अब आप अपनी Nomini deatils भरकर Next पर क्लिक करें. Nomini address भरकर Next पर क्लिक करें.
- जिस branch में आपको अकाउंट open करना है वो Branch सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें. Term & condition accept करके next पर क्लिक करें. अब आपके मोबाइल नंबर पर फिर से एक OTP आया होगा. OTP डालकर next पर क्लिक करें. अपने Debit card पर आपको जो नाम चाहिए, वो नाम डालकर next पर क्लिक करें.
- आपको एक Token number मिल जायेगा ( इसे नोट कर लें ). फिर Next पर क्लिक करें. Start/Schedule a video call पर क्लिक करें.आपको video call में अपना original आधार कार्ड, पैनकार्ड और signature करके दिखाना है. video call के बाद आपकी full kyc complete हो जाएगी. और आपको एक बार भी बैंक नही जाना पड़ेगा.
- आपका account नंबर आपको screen पर भी मिल जायेगा साथ ही साथ message और mail भी कर दिया जायेगा. Debit card और Cheque book आपको by post मिल जाएगी. पासबुक इसमें नहीं मिलती है उसकी जगह आपको monthly statement आपके email पर मिल जाएगी.
YONO SBI account opening problem :
यदि account open करते समय आपके फ़ोन में कोई error आ जाता है. या app बंद हो जाता है तो आप फिर से app open करेंगे. New to SBI पर क्लिक करेंगे. Open Saving Account पर क्लिक करेंगे. Without Branch visit पर क्लिक करेंगे. Insta plus Savings Account पर क्लिक करेंगे. Resume Application पर क्लिक करेंगे. फिर अपना मोबाइल नंबर और application पासवर्ड डालकर resume पर क्लिक करेंगे. आपकी application वहीं से start होगी जहाँ पर बंद हुयी थी.
High-Security number plate ( hsrp ) कैसे order करें? click here
An impressive share, I just given this onto a colleague who was doing a little analysis on this. And he in fact bought me breakfast because I found it for him.. smile. So let me reword that: Thnx for the treat! But yeah Thnkx for spending the time to discuss this, I feel strongly about it and love reading more on this topic. If possible, as you become expertise, would you mind updating your blog with more details? It is highly helpful for me. Big thumb up for this blog post!
Thanks for the marvelous posting! I actually enjoyed reading it, you are a great author. I will make sure to bookmark your blog and will come back in the foreseeable future. I want to encourage you to definitely continue your great posts, have a nice morning!