Last Updated on 23/09/2021 by Mayank Raj
UIDAI ने हाल ही में आधार कार्ड का New Portal launch किया है. जिसका user Interface बहुत ही अच्छा है. इस portal के माध्यम से आप आधार कार्ड से सम्बंधित एक व्यक्ति का सारा काम online एक ही जगह से कर सकते हैं. जैसे किसी व्यक्ति को आधार कार्ड डाउनलोड करना है. और आधार PVC कार्ड भी order करना है तो इसके लिए बार बार लॉगिन करने की जरूरत नहीं है. एक बार लॉगिन करने पर आप सारी services का लाभ ले सकते हैं. इसमें कुछ तो पुरानी ही services हैं पर कुछ new services को भी जोड़ा गया है. इन सभी services को आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से आसानी से access कर सकते हैं.
आधार कार्ड New Portal Services :
आधार कार्ड के new portal की services कुछ इस प्रकार हैं.
- आधार कार्ड डाउनलोड करना
- आधार PVC order करना
- आधार कार्ड में Name, DOB, Gender, Address update करना
- आपका आधार कार्ड किस बैंक से लिंक है यह पता करना
- Virtual Id generate करना
- Biometric को लॉक / अनलॉक करना
- आधार को लॉक / अनलॉक करना
- Offline e-kyc के लिए zip फाइल डाउनलोड करना
- Payment history चेक करना
आधार कार्ड New Portal :
- आधार कार्ड के new पोर्टल पर जाने के लिए सबसे पहले आप google पर myaadhaar.uidai.gov.in टाइप करें या इसी पर क्लिक करें.
- Login पर click करें.
- आधार कार्ड नंबर और Captcha डालकर Send OTP पर क्लिक करें. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आया होगा. OTP डालकर Login पर क्लिक करें.
- अब आपको जिस सर्विस को use करना है आप उस पर क्लिक करके उसे आसानी से use कर सकते हैं इसके बहुत लिए आपको बार बार लॉगिन करने के बिलकुल भी जरूरत नहीं है. एक बार लॉगिन करने से आप बहुत सारी services को use कर सकते हैं. दायीं ओर profile पर क्लिक करके आप अपना आधार कार्ड देख सकते हैं.