Last Updated on 20/07/2021 by Mayank Raj
निवास-प्रमाण पत्र address proof का सबसे valid document है. निवास-प्रमाण पत्र का इस्तेमाल आधार कार्ड बनवाने, कॉलेज में admission लेने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल कई सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए भी लिया जाता है. इस पोस्ट में हम जानेंगे की निवास-प्रमाण पत्र online कैसे बनायें, बिल्कुल आसानी से. निवास-प्रमाण पत्र online apply करने के 7 दिन बाद जारी कर दिया जाता है. जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं भी जाने की ज़रूरत नही है. निवास-प्रमाण पत्र offline बनवाने में 100-150 रुपये खर्च होते हैं. online apply से आपको 15 रुपये (+Internet banking / Debit card charge) देना पड़ता है. इस पोस्ट में मैं आपको उत्तर-प्रदेश के लोगों का निवास-प्रमाण पत्र apply करना बता रहा हूँ. सभी राज्यों का procedure लगभग एक ही जैसा है.
Ducuments Required for Domocile certificate:
- फोटो
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- राशन कार्ड या बिजली के बिल की छाया प्रति ( optional )
- वोटर पहचान पत्र की छाया प्रति ( optional )
- आधार कार्ड
- सभासद या ग्रामप्रधान द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र
निवास-प्रमाण पत्र online apply करने का तरीका:
- सर्वप्रथम किसी भी browser में edistrict अपने राज्य का नाम टाइप करें. ( जैसे-यदि आप उत्तर-प्रदेश के हैं तो edistrict up टाइप करें. या दिए गए लिंक पर क्लिक करें edistict.up.gov.in )
- फिर सिटिजन लॉगिन ( ई-साथी ) पर क्लिक करें.
- इसके बाद नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण? पर क्लिक करें.
- सारी जानकारी भरकर सुरक्षित करें पर क्लिक करें. आपके मोबाइल नंबर पर OTP आया होगा. Home page( मुख्य पृष्ठ ) पर जाकर user name, OTP, Captcha भरकर submit पर क्लिक करें. और एक नया password बनायें. फिर से मुख्य पृष्ठ पर जाकर user name, Password, Captcha भरकर Submit पर क्लिक करें.
- निवास प्रमाण पत्र पर क्लिक करें.
- इस फॉर्म को सही तरीके से भर लें. Form भरने के बाद documents अपलोड करें. स्वप्रमाणित घोषणा पत्र का लिंक मैंने दे दिया है. इसका प्रिंटआउट निकालकर भर लें. तभी अपलोड करें. आधार कार्ड, सभासद या ग्रामप्रधान द्वारा जारी निवास-प्रमाण पत्र अन्य के section में अपलोड करें. दर्ज करें पर क्लिक करके Form को Print करलें. ” सेवा शुल्क के भुगतान के लिए यहां क्लिक करें ” पर क्लिक करके 15 रुपए (+Internet banking / Debit card charge) का online payment कर दें.
- आपका Form online submit हो जायेगा. 7 दिन के अंदर निवास-प्रमाण पत्र बन जायेगा.
- निस्तारित आवेदन पर जाकर निवास-प्रमाण पत्र download कर सकते हैं.
- इस निवास प्रमाण पत्र पर sign और मुहर की कोई जरूरत नही है. क्योंकि यह नागरिक की स्वयं की लॉगिन id से बना है. और इसमे अधिकारी के digital sign हैं.
High-Security Registration Plate ( hsrp ) क्या है? और इसे online order कैसे करते हैं?
Dead composed subject matter, regards for information .