Last Updated on 06/08/2021 by Mayank Raj
दिव्यांग-प्रमाण पत्र विकलांग लोगों के लिए बहुत ही ज़रूरी है. विकलांग लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार उनके लिए सरकारी नौकरी में कुछ सीटें रिज़र्व रखती है. साथ ही साथ कॉलेज में admission के लिए भी कुछ सीटें रिज़र्व रखती है. ताकि वे लोग भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें. दिव्यांग प्रमाण पत्र का लाभ तभी मिलता है. जब विकलांगता का प्रतिशत 40% या उससे अधिक हो. इसे मापने का कोई तरीका नहीं है. बस यह doctors द्वारा आपकी विकलांगता को देखकर अनुमानित तय किया जाता है. 40% विकलांगता का मतलब है. कि आपके शरीर का वह हिस्सा जिसमे विकलांगता है. वह 40% काम नहीं करता है. यह ध्यान रहे दिव्यांग-प्रमाण पत्र online apply करना जरूरी है. क्योंकि अब इसके फॉर्म ऑफलाइन नहीं भरे जा रहें हैं.
इस पोस्ट में हम जानेंगे की दिव्यांग-प्रमाण पत्र online कैसे apply करें? दिव्यांग प्रमाण पत्र online apply करने के बाद, आपको अपने district हॉस्पिटल या आपने जो हॉस्पिटल फॉर्म में सेलेक्ट किया है वहाँ जाना होगा. जहाँ आपका परिक्षण किया जायेगा. अगर आप विकलांगता की श्रेणी में आते हैं, तभी आपका प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा. दिव्यांग प्रमाण पत्र भारत सरकार द्वारा बिल्कुल निशुल्क बनाया जाता है.यह central government की website हैं. तथा सभी राज्य के व्यक्ति इससे apply कर सकते हैं. दिव्यांग प्रमाण पत्र बन जाने के बाद आप online अपना disability card भी download कर सकते हैं.
Required Document for handicap/disability certificate:
- दो फोटो ( विकलांगता दर्शाते हुए )
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
दिव्यांग-प्रमाण पत्र online apply करने का तरीका:
- सबसे पहले किसी भी browser में swavlambancard.gov.in टाइप करें. या इसी लिंक पर क्लिक करें.
- Apply for Disability Certificate & UDID Card पर क्लिक करें.
- अपनी Personal Detalis भरें. जैसे नाम, पता आदि. सारी details भरकर Next पर क्लिक करें.
- अब अपनी Disability Details भरें.और hospital सेलेक्ट करें, जहाँ आपको जाना है. फिर Next पर क्लिक करें.
- Employment Details भरकर Next पर क्लिक करें.
- Identity Details भरकर, consent पर टिक करके, Captcha भरके Proceed पर क्लिक करें. अब आपके फॉर्म का preview आ जायेगा. इसे देखने के बाद Confirm Application पर क्लिक करें. फिर सारे बॉक्स पर टिक करके yes पर क्लिक करें.
- अब आपका फॉर्म online submit हो जायेगा. और आपको Enrollment नंबर मिल जायेगा. जिससे आप इसका status track कर सकते हैं. Download Application और Download Receipt पर क्लिक करके आप इन्हें Download कर लीजिए. और इनका Printout निकाल लीजिये.
- इसके बाद आपको इनका printout, दो फोटो ( विकलांगता दर्शाते हुए ), आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र लेकर अपने district हॉस्पिटल या जो हॉस्पिटल आपने फॉर्म में सेलेक्ट किया है, वहाँ जाना है. वहाँ पर आपका परिक्षण किया जायेगा. इसके बाद आपका disability certificate जारी कर दिया जायेगा. जिसे आप हॉस्पिटल से offline ले सकते हैं या online download भी कर सकते हैं.