Change the name in Adhaar card online

change the name in aadhaar card online

Last Updated on 19/02/2021 by Krishna

How to change/update name in Adhaar card online? / Adhaar card me name online kaise shi kare / आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें ?

यदि आपके आधार कार्ड में नाम गलत लिखा है | और आप इसे ठीक करना चाहते है तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है | क्योंकि uidai की तरफ से कुछ दिन पहले ये service online कर दी गयी है | जिससे आप आधार कार्ड में नाम घर बैठे अपने आप सही कर सकते है | जिसके लिए आपके पास एक smart फोन या computer होना चाहिए |

नोट : आधार कार्ड में आप नाम तभी online ठीक कर सकते है जब आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होगा | यदि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आपको आधार सेंटर जाना होगा |

Required documents :

इनमें से कोई भी एक डॉक्यूमेंट अगर आपके पास है तो आपका नाम change हो जायेगा |

  • पासपोर्ट
  • पैनकार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • नरेगा जॉब कार्ड
  • सरकारी फोटो ID कार्ड
  • फोटो ID ( स्कूल /कॉलेज )
  • फोटो बैंक ATM कार्ड
  • फोटो क्रेडिट कार्ड
  • पेंशनर फोटो कार्ड
  • Freedom Fighter फोटो कार्ड
  • किसान फोटो पासबुक
  • मैरिज सर्टिफिकेट फोटो के साथ
  • CGHS/ECHS फोटो कार्ड आदि 

आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए नीचे दिए गए procedure को फॉलो करें |

Procedure :

  1. सबसे पहले आप आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें | click here

change name in adhaar card online

2. यहां पर आप अपना आधार नंबर डालेंगे और captcha भरेंगे | फिर send otp पर क्लिक करेंगे |इसके बाद आपके रजिस्टर/लिंक मोबाइल नंबर पर एक otp जायेगा | उस otp को डालकर login पर क्लिक करें |

3. अब आप update Demographic data पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस तरह का पेज आएगा |

change name in adhaar card online

4. इसमें आप Name सेलेक्ट करें और Proceed पर क्लिक करें | इसके बाद Yes पर टिक करें और Proceed पर क्लिक करें | इसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज आएगा |

change name in adhaar card online

5.  अब आप को अपना नाम एकदम सही सही भर देना है | इसके बाद आपको document सेलेक्ट करना है |और upload document पर क्लिक करके document अपलोड कर देना है | इसके बाद पर Preview  पर क्लिक करना है |

6. अब आप Captcha भरेंगे और Send OTP पर क्लिक करेंगे | फिर आप OTP डालेंगे और consent पर टिक करेंगे |Make Payment पर क्लिक करके आप 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट ( credit card, debit card or net banking के माध्यम से ) कर देंगे | इसके बाद आपको एक URN ( Update Request number ) नंबर मिल जायेगा | जिससे आप इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं | 

7. स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें | click here

8. यहां पर आप अपना आधार नंबर डालेंगे, URN नंबर डालेंगे फिर Captcha डालेंगे | इसके बाद check status पर क्लिक करेंगे | आपका स्टेटस चेक हो जायेगा | 

Read more :

LPG ( गैस ) सब्सिडी कैसे चेक करें 

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

पैनकार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें

आधार कार्ड में Address change/update करें

2 thoughts on “Change the name in Adhaar card online”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *