Last Updated on 19/02/2021 by Krishna
What is PVC Aadhaar card? / PVC आधार कार्ड क्या है?
आधार कार्ड आजकल एक अहम दस्तावेज है, इसके कई फायदे है. जैसे इससे आप बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते हैं, पैनकार्ड बना सकते हैं.आधार कार्ड id प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और DOB प्रूफ का अहम दस्तावेज है. इसीलिए इसका इस्तेमाल कई सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानों में किया जाता है. इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की order aadhaar pvc card कैसे करते हैं. क्योंकि अब uidai ने आधार pvc कार्ड की सर्विस online शुरू करदी है. जिसके माध्यम से आप घर बैठे आधार pvc मँगा सकते हैं, जिसके लिए आपको 50 rs का चार्ज देना होगा. आमतौर पर pvc आधार को plastic आधार भी कहते हैं. PVC Aadhaar Card Full form – Polyvinyl chloride. यह एक प्रकार का रासायनिक polymer होता है.
PVC आधार कार्ड एटीएम card के साइज का होता है. UIDAI ने एक tweet किया था कि, ‘ आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकते हैं.’ यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है. तब भी आप इसे आर्डर कर सकते हैं. आप किसी भी एक नंबर पर OTP लेकर अपने पूरी family का pvc आधार कार्ड आर्डर कर सकते हैं. यदि आपका आधार कार्ड खो गया है या कट – फट गया है. तो यह सुविधा आपके लिए बहुत ही बेहतर है. क्योंकि यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है. तो आप इसके अलावा कहीं और से आधार कार्ड नहीं प्राप्त कर सकते हैं. आपको यह बात ध्यान रखनी होगी कि आपका आधार उसी एड्रेस पर आएगा जो आपके आधार कार्ड में होगा.
Features of PVC Aadhaar Card
- दिखने में आकर्षक
- अच्छी प्रिंट
- सिक्योरिटी फीचर्स ( होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट )
How to order aadhaar PVC card? / आधार PVC कार्ड कैसे आर्डर करें?
आधार PVC कार्ड आर्डर करने के लिए नीचे दिए गए procedure को फॉलो करें.
- सबसे पहले आप chrome या किसी अन्य ब्राउज़र में uidai टाइप करें और फर्स्ट वेबसाइट ओपन करें. इसके बाद My Aadhaar वाले सेक्शन में जाकर Order Aadhaar PVC card पर क्लिक करें या इस लिंक पर क्लिक करें Order Aadhaar PVC Card.
- अपना Aadhaar Number या Virtual ID या EID डालें, Captcha code भरें. और यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है, तो My Mobile Number is not Registered पर टिक करके अपना मोबाइल नंबर डालें फिर Send OTP पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयी होगी, OTP डालकर consent पर टिक करके Submit पर क्लिक करें.
- अब आपको अपने आधार कार्ड का preview दिखेगा. ये आपको तभी दिखेगा जब आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होगा. अब आपको Make Payment पर क्लिक करके 50rs का पेंमेंट ( Credit/Debit card, Net banking, UPI के माध्यम से ) कर देना है. PVC Aadhaar Card में Cash on Delivery की सुविधा उपलब्ध नही है.
- पेमेंट के बाद आपको Payment Receipt मिल जाएगी. Download Payment Receipt पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर लेंगे.
- अब आपका आधार PVC कार्ड आर्डर हो चुका है. जो कि 15 – 20 दिनों में speed post के माध्यम से आपके घर पर आ जायेगा.
How to check PVC Aadhaar Card Status?
Aadhaar PVC card का Status आप ऑनलाइन check कर सकते हैं. Status check करने के लिए नीचे दिए गए Procedure को फॉलो करें.
- पहले आप chrome ब्राउज़र में uidai टाइप करें. और फर्स्ट वेबसाइट ओपन करें. इसके बाद My Aadhaar वाले सेक्शन में जाकर Check Aadhaar PVC card Status पर क्लिक करें या इस लिंक पर क्लिक करें Check Aadhaar PVC card Status.
- Aadhaar Number डालें, Captcha code भरें. और यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है. तो My Mobile Number is not Registered पर टिक करके अपना मोबाइल नंबर डालें. फिर Send OTP पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयी होगी. OTP डालकर consent पर टिक करके Submit पर क्लिक करें.
- आपके आधार pvc कार्ड का status चेक हो जायेगा.
I like what you guys are up also. Such smart work and reporting! Carry on the superb works guys I have incorporated you guys to my blogroll. I think it will improve the value of my website 🙂