Change Date of Birth ( DOB ) in Adhaar card online

change DOB in aadhaar card online

Last Updated on 19/02/2021 by Krishna

How to change DOB in Adhaar card online? / Adhaar card me DOB online kaise change kre?/आधार कार्ड में जन्म तिथि कैसे सही करें ?

 

यदि आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि सही कराना चाहते है | तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है इसे आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से स्वयं सही कर सकते हैं |

नोट : आधार कार्ड में जन्मतिथि आप तभी ऑनलाइन सही कर सकते हैं | जब आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा | यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है | तो आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा |

Required Documents for change Date of Birth in adhaar card online: 

इनमें से कोई भी एक डॉक्यूमेंट आपके पास है | तो आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि ( date of birth ) सही हो जाएगी |

  • पैनकार्ड
  • पासपोर्ट
  • मार्कशीट
  • जन्म – प्रमाण पत्र
  • सरकारी फोटो ID कार्ड
  • Central/State Pension Payment order
  • SSLC Book/Certificate etc.

जन्म तिथि सही करने के लिए नीचे दिए गए Procedure को फॉलो करें |

Procedure :

1. सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा | click here

Change DOB in adhaar card online

2. यहां पर आप अपना आधार नंबर डालेंगे और captcha भरेंगे | फिर send otp पर क्लिक करेंगे |इसके बाद आपके रजिस्टर/लिंक मोबाइल नंबर पर एक otp जायेगा | उस otp को डालकर login पर क्लिक करें |

3. अब आप update Demographic data पर क्लिक करेंगे |

Change DOB in adhaar card

4.  इसमें आप Date of Birth  सेलेक्ट करें और Proceed पर क्लिक करें | इसके बाद Yes पर टिक करें और Proceed पर क्लिक करें | 

Change DOB in adhaar card online

5. अब आप को अपनी जन्म तिथि एकदम सही सही भर देनी है | इसके बाद आपको document सेलेक्ट करना है |और upload document पर क्लिक करके document अपलोड कर देना है | इसके बाद पर Preview  पर क्लिक करना है |

6. अब आप Captcha भरेंगे और Send OTP पर क्लिक करेंगे | फिर आप OTP डालेंगे और consent पर टिक करेंगे |Make Payment पर क्लिक करके आप 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट ( credit card, debit card or net banking के माध्यम से ) कर देंगे | इसके बाद आपको एक URN ( Update Request number ) नंबर मिल जायेगा | जिससे आप इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं |

7. स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें | click here

8. यहां पर आप अपना आधार नंबर डालेंगे | URN नंबर डालेंगे फिर Captcha डालेंगे | इसके बाद check status पर क्लिक करेंगे | आपका स्टेटस चेक हो जायेगा |

Read more :

आधार कार्ड में नाम कैसे सही करें?

आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करे?

आधार कार्ड को पैनकार्ड से कैसे लिंक करें?

आधार कार्ड में पता कैसे बदलें?

LPG ( गैस ) सब्सिडी कैसे चेक करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *