Voter list कैसे download करें – 2022

Voter list कैसे download करें

Last Updated on 12/09/2023 by Krishna

आज की इस पोस्ट में आप लोगों को बताऊंगा, कि आप अपने गाँव या शहर की Voter list कैसे download करें – 2022. Voter list download करने का यह फायदा होता है, कि इससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नही । मान लीजिये आपके घर में किसी का नया वोटर कार्ड बना है या फिर पहले बना हुआ था डिलीट हो गया है । तो यह इससे आसानी से पता चल जाएगा। यह बात ध्यान रखे कि जिन व्यक्तियों का नाम वोटर लिस्ट में होगा। केवल वही व्यक्ति वोट डाल सकते हैं। आइये देखते है Voter list कैसे download करें ।

Voter list download करने का तरीका :

  • सबसे पहले आप गूगल में www.nvsp.in टाइप करें या इसी लिंक पर क्लिक करें।
download voter list

  • Download Electroral Roll PDF पर क्लिक करें।

  • अपना राज्य select करके Go पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपने राज्य की वेबसाइट पर redirect कर दिया जायेगा। आपके सामने एक popup आएगा, उसे close कर देंगे।

  • Electoral Roll PDF पर क्लिक करें।

  • अपना District ( जिला ) और Assembly Constituency ( विधानसभा ) select करके Show पर क्लिक करें।
voter list download

  • आपके सामने आपकी विधानसभा के अंतर्गत जितने भी मतदान केंद्र हैं, वो आपके सामने आ जायेंगे। अपने मतदान केंद्र के सामने View पर क्लिक करके, आप अपने गाँव या शहर की वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस लिस्ट में आपको बहुत सी information मिल जाएगी। जैसे विधानसभा क्षेत्र की संख्या व नाम , मतदान क्षेत्र का विवरण, मतदान स्थल का विवरण, मतदाताओं की कुल संख्या, नक्शा व मतदान केंद्र की फोटो आदि।
  • इस वोटरलिस्ट में फोटो security purpose के लिए नहीं देते हैं, और जिन भी व्यक्तियों के नाम में DELETED लिखा होगा। इसका मतलब उनका वोटर लिस्ट से नाम डिलीट कर दिया गया है।
  • अब आपको पता चल गया कि Voter list कैसे download करें।

यदि आपको वोटर लिस्ट चेक करने में कोई समस्या हो रही हो तो आप कमेंट करें। हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको आधार कार्ड, पैनकार्ड से सम्बंधित किसी भी तरह की इनफार्मेशन चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट के online services category को चेक कर सकते है। वहाँ आपको कई तरह की जानकारी मिल जाएँगी। और यदि आपको लगता है कि आपको कोई और जानकारी चाहिए। तो आप कमेंट करने में संकोच न करें। हम जल्द से जल्द आपके कम्मेंट का reply देने की कोशिश करेंगे।

1 thought on “Voter list कैसे download करें – 2022”

  1. My brother suggested I might like this blog He was totally right This post actually made my day You can not imagine simply how much time I had spent for this info Thanks

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *