Birth Certificate online apply कैसे करें?

Birth Certificate

Last Updated on 09/06/2021 by Mayank Raj

Birth Certificate, age proof का सबसे valid डॉक्यूमेंट है. इसी के आधार पर बाकी डाक्यूमेंट्स बनाये जाते हैं. Birth Certificate का इस्तेमाल स्कूल में admission लेने के लिए किया जाता है. Government scheme का लाभ लेने के लिए भी किया जाता है. इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे Birth Certificate online apply कैसे करें? वो भी बिलकुल निशुल्क. यदि आपके बच्चे का जन्म government hospital में हुआ है, तो hospital से ही Birth Certificate बनाकर दे दिया जाता है. लेकिन यदि बच्चे का जन्म private hospital या घर में हुआ है, तो आपको Birth Certificate खुद से ही बनवाना पड़ेगा.

मैं आपको जिस portal से Birth Certificate apply करना बताऊंगा. वो central government की website है. जिससे लगभग सभी राज्यों के लोग apply कर सकते हैं. इस पोर्टल से केवल उन्हीं बच्चों का Birth Certificate बनेगा. जिनकी उम्र मात्र 21 दिन हो. Birth Certificate apply करने के बाद, आपको document verification के लिए Birth Registrar के पास जाना होगा. जिसका address आपको form पर ही मिल जाएगा. Document verification के कुछ दिन बाद, आप Birth Certificate को online डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही साथ offline भी जाकर ले सकते हैं. यदि उम्र 21 दिन से ज्यादा है या 20 से 25 साल हो गयी है. तो आप Birth Registrar के पास जाकर offline apply कर सकते हैं.

Birth Certificate online apply करने का तरीका

Birth Certificate online apply करने के लिए नीचे दिए गए Procedure को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें. crsorgi.gov.in

Birth Certificate

  • General Public Signup पर क्लिक करें. 

Birth Certificate

  • अपना User name बना लें. Date of occurrence of event में बच्चे की DOB भरें. सारी Details भरकर, Captcha भरकर Register पर click करें. आपके ईमेल पर आपकी Login Id आ जाएगी. ईमेल में click here पर क्लिक करें . 

Birth Certificate Online

  • अपनी User ID ( Login Id ) डालें. New Password बनाकर, Captcha भरकर submit पर क्लिक करें.
  • आपका password update हो जायेगा. अब अपनी User id, Password डालकर और captcha भरकर Login पर क्लिक करें.

Birth Certificate Online apply

  • Birth पर क्लिक करके, Add Birth Registration पर क्लिक करें.

Birh Certificate

  • Primary, secondary Language सेलेक्ट कर लें. जिसमे आपको certificate चाहिए. Form No Blank छोड़ डे. Reporting Date में आप जिस दिन ये form भर रहे हो वही date डाल दें. 
  • सारी Legal Information भरकर Save पर क्लिक करें.
  • Statistical Information भरें. Reporting form का printout निकालकर, भरकर upload करें. फिर Save पर क्लिक करें. अपनी सारी details देख लें. फिर submit पर क्लिक करें. 
  • अब आपका फॉर्म online submit हो चुका है. इस फॉर्म का printout निकाल लें. और Birth Registrar के पास इसका printout और कुछ documents( जच्चा -बच्चा कार्ड, माता-पिता का आधार कार्ड ) ले जाकर Document verification करालें. Birth Registrar का address फॉर्म के नीचे दिया हुआ है.
  • Document verification के बाद आप Birth Certificate ऑनलाइन भी इसी portal से download कर सकते हैं. या Registrar के पास से भी प्राप्त कर सकते हैं.

Pancard में मोबाइल नंबर और ईमेल online update कैसे करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *