Book online appointment of Government hospital

book online appointmentof government hospital

Last Updated on 28/12/2020 by Krishna

Book appointment online in government hospital/book online appointment of government hospital | Lucknow / book an online appointment of KGMU/KGMC / online OPD registration / online OPD booking / ors.gov.in appointment online.

यदि आप भी Government Hospital का Appointment online बुक करना चाहते हैं | तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें | इस पोस्ट में मैं book online appointment of government hospital | lucknow के बारे बताऊंगा | कोरोना वायरस के चलते काफी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में OPD बंद कर दी गयी है | जिससे मरीजो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है | कोरोना वायरस के चलते प्राइवेट हॉस्पिटल मनचाहे पैसे ले रहे हैं | ऑनलाइन Appointment बुक करने से आपको लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा और आप भीड़ से बचे रहेंगे | यदि आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर है | तो आप आसानी से Appointment बुक कर सकते हैं |

यदि आपके पास आधार कार्ड है और उसमे मोबाइल नंबर लिंक है | तो आपको फॉर्म में ज्यादा डिटेल्स भरने की ज़रूरत नहीं है | आपकी सारी डिटेल्स uidai.gov.in की वेबसाइट से fetch कर ली जायेगी | जो की आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट है | यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है | तब भी आप ऑनलाइन Appointment बुक कर सकते हैं | लेकिन तब आपको हॉस्पिटल से OPD कार्ड Appointment के दिन लेना होगा | मेरी सलाह यह है की आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर / लिंक करा लें | क्योंकि यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है | तब आपको बहुत सारी सर्विस ऑनलाइन मिल जाती है | आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर आधार केंद्र जाकर रजिस्टर या अपडेट करा सकते हैं | जो एक हफ्ते में अपडेट हो जायेगा |

ऑनलाइन Appointment बुक करने के लिए नीचे दिए गए Procedure को फॉलो करें |

Procedure :

1. सबसे पहले आप chrome या किसी अन्य ब्राउज़र में ors.gov.in टाइप करें या इसी पर क्लिक करें | जो की ऑफिसियल वेबसाइट है |

book online appointment of government hospital

2. अब आप BOOK APPOINTMENT NOW पर क्लिक करें |

book online appointment of government hospital

3. यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर है | तो आप वही नंबर डालें अन्यथा कोई अन्य नंबर डालें | Captcha भरें फिर Submit पर क्लिक करें |

book online appointment of government hospital

4. आपके मोबाइल नंबर पर OTP गया होगा | OTP डालकर Proceed पर क्लिक करें |

book online appointment of government hospital

5. यदि आपके पास आधार है तो आप I HAVE AADHAAR पर क्लिक करें अन्यथा I DON’T HAVE AADHAAR पर क्लिक करें | मैं आपको I HAVE AADHAAR वाले तरीके से Appointment बुक करना बता रहा हूँ |

book online appointment of government hospital

6. State सेलेक्ट करें, Hospital सेलेक्ट करें और Department सेलेक्ट करे | फिर Proceed पर क्लिक करें |

book online appointment of government hospital

7. अब आपको जिस date में green box दिख रहे हैं वो Appointment के लिए उपलब्ध हैं | आपको जिस दिन Appointment बुक करना है उसे सेलेक्ट करें तथा Proceed पर क्लिक करें |

book online appointment of government hospital

8. आधार नंबर डालें, Captcha भरें तथा consent पर टिक करें | फिर submit पर क्लिक करें | आपके मोबाइल नंबर पर OTP गया होगा | OTP डालकर, Captcha भरकर PROCEED पर क्लिक करें |

book online appointment of government hospital

9. BOOK APPOINTMENT पर क्लिक करके Appointment को confirm करें |

book online appointment of government hospital

10. आपका Appointment बुक हो जायेगा | आपको एक Appointment id मिल जायेगी तथा आपके मोबाइल नंबर पर Appointment बुक होने का मैसेज आ जायेगा | PRINT RECEIPT पर क्लिक करके इसे प्रिंट कर लें | इसमें आपका फोटो आधार कार्ड के Database से लिया गया हैं |

book online appointment of government hospital
Appointment Slip / Receipt

11. Receipt तथा Aadhaar card साथ लेकर हॉस्पिटल जायें |

Note : अगर आप किसी कारणवश हॉस्पिटल नहीं जाना चाहते हैं | तो आप अपना Appointment cancel करदें | यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका Appointment भविष्य में कभी बुक नहीं होगा |

यदि आप आधार कार्ड में नाम चेंज करना चाहते हैं तो यहाँ click करें |
यदि आप LPG ( गैस ) सब्सिडी चेक करना चाहते हैं तो यहाँ click करें |


1 thought on “Book online appointment of Government hospital”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *