Last Updated on 11/12/2020 by Mayank Raj
How to download an Adhaar Card ? / आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करें?
Note : आधार कार्ड आप तभी डाउनलोड कर सकते हैं जब आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर या लिंक होगा | क्योंकि उसी लिंक नंबर पर otp आएगा |
आजकल के समय में आधार कार्ड बहुत ज़रूरी दस्तावेज़ है जो कई सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानों में ID प्रूफ, address प्रूफ तथा DOB प्रूफ के तौर पर लगाया जाता है | जैसे किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, पैनकार्ड बनवाना हो, राशन कार्ड बनवाना हो या सिम निकलवाना हो | इन सभी चीज़ो में आधार कार्ड की प्रमुख भूमिका है |
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए step को फॉलो करें |
Step 1 : आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें | click here
Step 2 : अब आप Aadhaar Number या Enrolment ID ( EID ) या Virtual ID ( VID ) डालें |
Step 3 : अगर आप masked aadhaar चाहते है तो I want a masked adhaar पर टिक करे अगर आप non masked ( नार्मल )आधार चाहते है तो इसे टिक न करें |
Step 4 : Captcha भरें तथा send otp पर क्लिक करें |
Step 5 : अब आप otp डालें तथा 2 question का एक सर्वे है उसे अपनी इच्छा अनुसार भर लें | और verify and download पर क्लिक करें |
Step 6 : अब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो गया जिसमे पासवर्ड लगा | पासवर्ड को तोड़ने के लिए अपने नाम के शुरुआत चार लेटर अंग्रेजी में कैपिटल में लिखे फिर अपने जन्म तिथि का वर्ष लिखे| ( उदाहरण : अगर मेरा नाम Adarsh Verma है और जन्म तिथि है 29 -05 -1998 तो पासवर्ड होगा ADAR1998 )
Note : Masked आधार वह होता है जिसमे आपकी सारी आधार संख्या नहीं दिखेंगी उसमे XXXX लिखा होगा कुछ जगह और non masked ( नार्मल ) आधार कार्ड में आपकी सारी आधार संख्या दिखेंगी |