Last Updated on 27/01/2021 by Mayank Raj
How to make free pancard in 10 minutes ? / फ्री में पैनकार्ड बनायें केवल10 मिनट में
आजकल पैनकार्ड एक ज़रूरी दस्तावेज़ है, इसका इस्तेमाल आप id के रूप में कर सकते हैं. इसके ज़रिये आप बैंक में account open कर सकते हैं, ITR file कर सकते हैं, demat account open कर सकते हैं, और यह Date of birth के लिए भी valid डॉक्यूमेंट है. अब आपको पैनकार्ड बनवाने के लिए न तो ऑफिस के चक्कर काटने होंगे न ही कोई चार्ज देना होगा. क्योंकि आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से फ्री में instant pan card apply कर सकते हैं और अप्लाई करने के 10 मिनट बाद pan card download कर सकते हैं.
Instant pancard incometax डिपार्टमेंट की एक ऑनलाइन सर्विस है जिसके माध्यम से आप मात्र 10 मिनट में पैनकार्ड बना सकते है. Apply करने के 10 मिनट बाद आपको अपने पैनकार्ड की सॉफ्ट कॉपी (e पैन और instant pan ) PDF फॉर्मेट में मिल जाएगी, जिसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. e पैन, फिजिकल पैनकार्ड के जितना ही मान्य है. Instant पैनकार्ड की प्रक्रिया पेपरलेस है. nsdl और utitsl के ज़रिये भी पैनकार्ड apply किया जाता है, परन्तु उसके लिए आपको चार्ज देना पड़ता है और कम से कम 7 दिन का समय लग जाता है. और आपको काफी विस्तृत फॉर्म भरना पड़ता हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ( e – filling ) से अप्लाई करने पर आपको बहुत ही कम जानकारी भरनी होती है. क्योंकि आपकी सारी जानकारी आधार कॉर्ड से ले ली जाती है, इस procedure को आधार based e kyc कहते हैं.
यह सुविधा केवल उन व्यक्तियों के लिए जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है. और जिनके आधार कार्ड में जन्मतिथि dd-mm-yyyy फॉर्मेट में है, जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम है वो इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते अर्थात नाबालिग का पैनकार्ड इससे नहीं बन सकता है.
How to apply instant pan card ? / कैसे बनाये e – पैनकार्ड ?
instant पैनकार्ड या e पैनकार्ड बनाने के लिए नीचे दिए गए procedure को फॉलो करें.
- सबसे पहले आप chrome या किसी अन्य browser में efiling टाइप करें और फर्स्ट वेबसाइट पर क्लिक करें या फिर इस लिंक पर क्लिक करें www.incometaxindiaefiling.gov.in
- Instant PAN through Aadhaar पर क्लिक करें.
- Get New Pan पर क्लिक करें.
- अपना आधार नंबर डालें, Captcha code भरें और I confirm that पर टिक करके Generate Aadhaar OTP पर क्लिक करें.
- अब आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है उस नंबर पर otp गया होगा, OTP डालकर consent पर टिक करें और Validate Aadhaar OTP and Continue पर क्लिक करें.
- आपके सामने आधार कार्ड की पूरी डिटेल्स आजाएगी, अब आप consent पर टिक करें और Submit PAN Request पर क्लिक करें.
- आपको एक पैन रिक्वेस्ट नंबर मिल जायेगा इसे आप नोट करके रख सकते हैं. और Check Status पर क्लिक करके आप स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
How to download Pancard ? / पैनकार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
Pan card download करने के लिए नीचे दिए गए procedure को फॉलो करें.
- Apply करने के 10 मिनट बाद आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे Pancard download.
- आपको अपना आधार नंबर डालना है और Captcha भरना फिर Submit पर क्लिक करना है.
- अब आपके आधार कार्ड से रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा, OTP डालकर Submit पर क्लिक करें.
- Download PAN पर क्लिक करें, अब आपका पैनकार्ड pdf फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा जो कि होगा password protected होगा.
- Password को खोलने के लिए आप अपनी Date of birth ( जन्मतिथि ) डालें , पासवर्ड खुल जायेगा. For example यदि आपकी Date of birth है 29/03/1999, तो आपका password 29031999 होगा.
पैनकार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए यहाँ क्लिक करें click here
Website kitne rupaye me ban jati hai.
The cost of a website depends on some factors.
Domain price
Hosting price
Designing price
Maintenance price.
If you know how to create a website and handle it, then you only have to pay for domain and hosting. The price of domain and hosting is varying company to company. So be careful while choosing a company.