Update/Change Address in Adhaar card online

change address in adhaar card online

Last Updated on 19/02/2021 by Krishna

How to Update/Change Address in Adhaar card online? : आधार कार्ड में पता कैसे बदलें – Adhaar card mein address change Kaise Kare

यदि आप आधार कार्ड में पता बदलना चाहते हैं तो आप आसानी से बदल सकते है | इसके लिए आपको आधार सेंटर जाने की कोई ज़रूरत नहीं है | बस शर्त यह है की आपका मोबाइल आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए क्योंकि उसी नंबर पर OTP आएगा जब हम लॉगिन करेंगे |

 Note – यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपका पता आधार सेंटर पर ही चेंज होगा | तब आप घर बैठे पता चेंज नहीं कर सकते है |आधार कार्ड में पता आप दो तरीके से चेंज कर सकते है एक address proof के द्वारा |और दूसरा validation letter के द्वारा | address proof के द्वारा पता चेंज करना आसान है इसीलिए मै आपको इस आर्टिकल में address proof के द्वारा पता चेंज करना बताऊंगा | 

Adhaar card address change documents :
  1. वोटर आई डी 
  2. पासपोर्ट 
  3. राशनकार्ड 
  4. बिजली का बिल 
  5. पानी का बिल 
  6. नरेगा जॉब कार्ड 
  7. ड्राइविंग लाइसेंस
  8. बैंक पासबुक 
  9. निवास प्रमाण पत्र आदि 
Procedure:

1 : सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे जो की आधार कार्ड की official website है | click here

Adhaar card mein address change kaise kare

2:  यहां पर आप अपना आधार नंबर डालेंगे और captcha भरेंगे | फिर send otp पर क्लिक करेंगे |इसके बाद आपके रजिस्टर/लिंक मोबाइल नंबर पर एक otp जायेगा | उस otp को डालकर login पर क्लिक करें |

3: अब आप update Demographic data पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस तरह का पेज आएगा |

adhaar card mein address change kaise kare

4: इसमें आप Address सेलेक्ट करें और Proceed पर क्लिक करें | इसके बाद Yes पर टिक करें और Proceed पर क्लिक करें |

5: अब आप को अपना नया पता एकदम सही सही भर देना है | इसके बाद आपको document सेलेक्ट करना है |और upload document पर क्लिक करके document अपलोड कर देना है | इसके बाद पर Preview  पर क्लिक करना है |

6: अब आप Captcha भरेंगे और Send OTP पर क्लिक करेंगे | फिर आप OTP डालेंगे और consent पर टिक करेंगे |Make Payment पर क्लिक करके आप 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट ( credit card, debit card or net banking के माध्यम से ) कर देंगे | इसके बाद आपको एक URN ( Update Request number ) नंबर मिल जायेगा | जिससे आप इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं | 

7: स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें | click here

8: यहां पर आप अपना आधार नंबर डालेंगे, URN नंबर डालेंगे फिर Captcha डालेंगे | इसके बाद check status पर क्लिक करेंगे | आपका स्टेटस चेक हो जायेगा | 

Read more:

पैनकार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें |

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें |

LPG ( गैस ) सब्सिडी कैसे चेक करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *