Last Updated on 19/02/2021 by Krishna
How to Update/Change Address in Adhaar card online? : आधार कार्ड में पता कैसे बदलें – Adhaar card mein address change Kaise Kare
यदि आप आधार कार्ड में पता बदलना चाहते हैं तो आप आसानी से बदल सकते है | इसके लिए आपको आधार सेंटर जाने की कोई ज़रूरत नहीं है | बस शर्त यह है की आपका मोबाइल आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए क्योंकि उसी नंबर पर OTP आएगा जब हम लॉगिन करेंगे |
Note – यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपका पता आधार सेंटर पर ही चेंज होगा | तब आप घर बैठे पता चेंज नहीं कर सकते है |आधार कार्ड में पता आप दो तरीके से चेंज कर सकते है एक address proof के द्वारा |और दूसरा validation letter के द्वारा | address proof के द्वारा पता चेंज करना आसान है इसीलिए मै आपको इस आर्टिकल में address proof के द्वारा पता चेंज करना बताऊंगा |
Adhaar card address change documents :
- वोटर आई डी
- पासपोर्ट
- राशनकार्ड
- बिजली का बिल
- पानी का बिल
- नरेगा जॉब कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र आदि
Procedure:
1 : सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे जो की आधार कार्ड की official website है | click here
2: यहां पर आप अपना आधार नंबर डालेंगे और captcha भरेंगे | फिर send otp पर क्लिक करेंगे |इसके बाद आपके रजिस्टर/लिंक मोबाइल नंबर पर एक otp जायेगा | उस otp को डालकर login पर क्लिक करें |
3: अब आप update Demographic data पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस तरह का पेज आएगा |
4: इसमें आप Address सेलेक्ट करें और Proceed पर क्लिक करें | इसके बाद Yes पर टिक करें और Proceed पर क्लिक करें |
5: अब आप को अपना नया पता एकदम सही सही भर देना है | इसके बाद आपको document सेलेक्ट करना है |और upload document पर क्लिक करके document अपलोड कर देना है | इसके बाद पर Preview पर क्लिक करना है |
6: अब आप Captcha भरेंगे और Send OTP पर क्लिक करेंगे | फिर आप OTP डालेंगे और consent पर टिक करेंगे |Make Payment पर क्लिक करके आप 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट ( credit card, debit card or net banking के माध्यम से ) कर देंगे | इसके बाद आपको एक URN ( Update Request number ) नंबर मिल जायेगा | जिससे आप इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं |
7: स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें | click here
8: यहां पर आप अपना आधार नंबर डालेंगे, URN नंबर डालेंगे फिर Captcha डालेंगे | इसके बाद check status पर क्लिक करेंगे | आपका स्टेटस चेक हो जायेगा |
Read more:
पैनकार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें |