Last Updated on 07/04/2021 by Mayank Raj
इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे Credit score क्या है? और कैसे check किया जाता है? आजकल ज्यादातर लोग घर खरीदने, कार खरीदने या Bussiness start करने के लिए बैंक से Loan लेते हैं. इनमे से कुछ लोगों को तो Loan बड़ी आसानी से मिल जाता है, कुछ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो कुछ को Loan मिलता ही नहीं है. जिसका मुख्य कारण क्रेडिट स्कोर है. Loan के Approval में क्रेडिट स्कोर महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
Credit Score क्या है? और यह कैसे decide किया जाता है?
Credit Score को Cibil Score भी कहते हैं. ये वह स्कोर है, जिसके माध्यम से यह निर्धारित किया जाता है कि आपका Loan Approve होना चाहिए या नही. इसमें आपके पिछले 6 महीने की Financial रिपोर्ट देखी जाती है. यदि आपने पहले लिए गए Loan या क्रेडिट कार्ड का भुगतान Time पर किया होता है. तो आपका credit score अच्छा बना रहता है और यदि अपने पहले लिए गए Loan का भुगतान टाइम पर नहीं किया होता है. तो आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है. जिससे आपको लोन मिलने की सम्भावना कम हो जाती है या लोन लेने के लिए काफी दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है.
अगर आप Loan लेते हैं. तो आपकी Application के बाद Credit Information Report और क्रेडिट स्कोर check किया जाता है. यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम होता है तो बैंक या Financial Institution आपको Loan देने से मना भी कर सकता है. लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा, तो बैंक आपको आसानी से लोन दे देंगे. 750 से लेकर 900 तक की cibil score की range अच्छी मानी जाती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से कम है, तो आपको लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आप अपने लोन की EMI समय पर देकर cibil score improve कर सकते हैं.
Credit Score कैसे Check किया जाता हैं ?
क्रेडिट स्कोर आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर की मदद से. क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे सॉफ्टवेयर और वेबसाइट मौजूद हैं. जिनमे से कुछ Paid हैं और कुछ फ्री हैं. इस पोस्ट में हम आपको ऐसे सॉफ्टवेयर और वेबसाइट के बारे में बताएँगे. जिससे आप अपना क्रेडिट स्कोर बिलकुल फ्री में चेक कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं –
1. SBI ( State Bank Of India )
SBI से भी आप cibil score आसानी से चेक कर सकते हैं. और cibil report भी डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपका SBI में account नही है तब भी आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं. sbi से अपना क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. checkcibil.sbi
अब आप अपनी सारी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, पैनकार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि भर दें. फिर consent पर टिक करके submit पर क्लिक कर दें.
आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा. OTP डालकर Submit पर क्लिक करें.
अब आपके सामने आपकी cibil report display हो जाएगी. जिसे आप Download Cibil Report as PDF पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस PDF को open करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर पासवर्ड भेजा जायेगा.
2. Paisabazaar
Paisabazaar से cibil score free में चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें paisabazaar.com . इसके बाद Check Your Credit Score Now या Get Free Credit Report पर क्लिक करके अपनी कुछ basic डिटेल्स जैसे नाम, पैनकार्ड नंबर, मोबाइल नंबर भरकर आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं.
3. Creditmantri
Creditmantri से अपना क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें creditmantri.com . इसके बाद अब आप अपना मोबाइल नंबर डालकर Get Free Report पर क्लिक करके अपना cibil score चेक कर सकते हैं.
4. Paytm app
Paytm app से भी आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं. सबसे पहले Paytm app open करके All Services पर क्लिक करें. इसके बाद Free Credit Score पर क्लिक करें. फिर अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, पैनकार्ड नंबर, मोबाइल नंबर भरें. और अपना क्रेडिट स्कोर चेक करलें.
LPG subsidy check करने के लिए क्लिक करें click here