Minor Pancard online apply कैसे करें?

Minor Pancard apply online

Last Updated on 20/06/2021 by Mayank Raj

इस पोस्ट हम आपको Minor Pancard online apply करने का पूरा process बताएँगे. यदि आपके बच्चे की उम्र भी 18 साल से कम है. तब भी आप उसका पैनकार्ड बनवा सकते हैं. क्योंकि पैनकार्ड बनवाने की कोई minimum age नही है. online apply करने के बाद आपको form का प्रिंट निकलना है. फोटो चिपकाकर, क्रॉस signature करना है. फिर प्रिंटआउट और required डॉक्यूमेंट by पोस्ट send कर देना है. Address फॉर्म submission के बाद आपको screen पर मिल जायेगा. Minor से Major पैनकार्ड बनाने के लिए केवल फोटो और signature update कराना होता है.

Required Document:

  • बच्चे का आधार कार्ड
  •  पिता / माता  / अभिभावक का आधार कार्ड

Minor Pancard online apply करने का तरीका:

  • सबसे पहले आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें. onlineservice.nsdl

minor pancard

  • Applicant information भरकर consent पर टिक करें. फिर Captcha भरकर Submit पर क्लिक करें. अब आपको एक Token नंबर मिल जायेगा उसको नोट कर लें. फिर Continue with PAN Application Form पर क्लिक करें. 

Pan card

  •  Personal Details भरें. जैसे आधार कार्ड के आखिरी के चार अंक भरें . Name, Father name, Gender भरकर Next पर क्लिक करें. 

Minor

  • Contact & Other Details भरें. जैसे No Income पर टिक करें. Residence पर क्लिक करके अपना Address भरें. Telephone number और email डालें. Minor पैनकार्ड बनाने के Representative बनाना जरूरी है. Representative father / mother / Guardian को बनाया जा सकता है. Representative बनाने के लिए Yes पर क्लिक करें. Representative का name, address भरकर Next पर क्लिक करें. 

Minor Pancard online apply in 2021

  •  AO code भरने के लिए Indian Citizens पर क्लिक करें. अपना State, City सेलेक्ट करें. आपके सामने AO code आ जायेगा. आप उसे सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें.

Minor Pancard Apply in 2021

  • इसके बाद Documents Details भरनी है. Proof of identity, Proof of address, Proof of date of birth तीनो में आप आधार कार्ड सेलेक्ट कर सकते हैं. फिर declaration में  Representative Assessee सेलेक्ट करें. Place डालकर Submit पर क्लिक करें. 

Below 18 pancard apply

  • आधार कार्ड के शुरू के 8 अंक डालें. फिर Proceed पर क्लिक करें.107 Rs का online payment करें. payment complete होने के बाद Continue पर क्लिक करें. फिर Consent पर टिक करके Authenticate पर क्लिक करें. इसके बाद Generate and Print पर क्लिक करें. 
  •  आप form को download करके प्रिंट निकाल लें. इसका password बच्चे की DOB होगी.
Note: अगर बच्चे की DOB है 12/04/2013, तो password 12042013 होगा.
  • Printout निकालने के बाद बच्चे की दो फोटो चिपका दें.और जिसको representative बनाया गया है उसके signature करवा लें. ध्यान रहे बच्चे
     का signature नही होगा.
  • फॉर्म और बच्चे तथा Representative के आधार की फोटो कॉपी स्क्रीन पर लिखे हुए पते पर by पोस्ट send करदें. एक सप्ताह के अंदर आपके ईमेल पर पैनकार्ड की digital कॉपी सेंड कर दी जाएगी. 15 दिन के बाद पैनकार्ड by पोस्ट आ जायेगा.

Birth Certificate Online Apply कैसे करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *